Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अपना पाँचवा बजट, बजट की सात प्राथमिकताएं

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अपना पाँचवा बजट (Fifth Budget) पेश करते हुए इसे अमृतकाल का बजट बताया. साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट की सात प्राथमिकताएं (Seven Priorities) भी बताई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, समावेशी विकास (Overall development), अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र बजट की सात प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि, बजट की ये सात प्राथमिकताएं सप्तर्षि की अवधारणा पर आधारित है.
आपको बता दे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, हमारा आर्थिक एजेंडा (Agenda) नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न (Free Food) की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा कि, कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप (Agri-Startup) को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष (Agriculture Accelerator Fund) की स्थापना की जाए. पशुपालन (Animal Husbandry), डेयरी (Dairy) और मत्स्य पालन (Fisheries) पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य (Agriculture Credit Target) को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि किशोरों और बच्चों (Teenagers and Children) के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (National Digital Library) स्थापित किया जाएगा.